लेखक प्रेमेन्द्र अग्रवाल बाल्यावस्था से ही संघ के स्वयंसेवक रहे हैं । उन्होंने पत्रकारिता, कानून और वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 1956 में वे दुर्गा लॉ एंड कॉमर्स कॉलेज रायपुर छात्र संघ के महासचिव चुने गए। छात्र जीवन में उनके द्वारा लिखित कुछ लेख धर्म युद्ध, हिंदुस्तान हिंदी साप्ताहिक में और बाद में अंग्रेजी साप्ताहिक ’ऑर्गेनाइजर’ आदि में भी प्रकाशित हुए। उनके द्वारा स्टूडेंट्स हिंदी साप्ताहिक ’बढ़ते चले’ का दिल्ली से तत्पश्चात रायपुर से प्रकाशन किया गया। 1964 से वे हिंदी दैनिक ’लोक शक्ति’ का रायपुर से प्रकाशन व अक्टूबर 2020 ’लोक शक्ति’ मासिक पत्रिका भी प्रकाशित कर रहे हैं ।