किन दो प्रधानमंत्रियों ने तोड़ा घमंड सुभाष बोस को तोजो का डॉग और इंडियंस डॉग कहने वालों का?

वरिष्ठ पत्रकार श्री रामशंकर अग्निहोत्री द्वारा लिखित पुस्तक – “कम्युनिस्ट विश्वासघात की कहानी” में लिखा गया है, ““नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता के लिए जब जापान में आजाद हिन्द सेना की स्थापना की तो यही कम्युनिस्ट नेताजी को जापानी कठपुतली, “तोजो का कुत्ता” और देशद्रोही करार देते रहे. इसके बाद भारत विभाजन की रूप रेखा तैयार करने में कम्युनिस्टों ने मुस्लिम लीग का साथ दिया….”

उन्हीं कम्युनिस्टों के नेता कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य ने Jan 24, 2003, 03:32 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की १०५ वीं जयंती पर अपनी अविभाजित कम्युनिस्ट पार्टी की गलती स्वीकार करते हुए नेताजी को महान बताया।

Jan 24, 2003, 03:32

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट के पास स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का अनावरण आजाद हिंद फौज के पारंपरिक गीत ‘‘कदम, कदम बढ़ाए जा’’ की धुन के साथ किया गया।
 
नेताजी सुभाष चंद्र की यह प्रतिमा 28 फीट ऊंची है. इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की गई है, जहां इस साल की शुरुआत में पराक्रम दिवस (23 जनवरी) के अवसर पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था. PM मोदी ने प्रतिमा का अनावरण करने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं कॉमरेडों द्वारा नेताजी का अपमान किया था और कोन्ग्रेस्स अपने ६० वर्षों के शासनकाल में चुप्पी साधी रही। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभष चंद्र बोस की भव्य मूर्ती की स्थापना कर उन्हें इतिहास में अमर बना दिया।

यह बात तो कोई भारतीय नहीं भूल सकता कि अंग्रेजों ने 200 साल तक हमारे देश पर शासन किया और कई तरह के जुल्‍म ढहाये। उस समय अंग्रेजों द्वारा  रॉयल शिमला क्लब में एक बोर्ड लगाया गया था जिसमें लिखा गया था- इंडियन और डॉग्स को अंदर जाने की इजाजत नहीं। उनका यह घमंड तब चकनाचूर हुआ जब ऋषि सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने डॉग के साथ पहुंचे।

#UK के नए प्रधान मंत्री: दीवाली के शुभ अवसर पर इससे बड़ा और कौनसा उपहार हो सकता है?

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *